फिरोजाबाद- विदाई से पहले दुल्हन दूल्हे राजा के साथ मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची। दूल्हा दुल्हन को देखकर हर कोई हैरान रह गया। विदाई से पहले वोट के अधिकार को डालने पहुंची दुल्हन बोली कि मैंने किया मतदान क्योंकि लोकतंत्र में रहेगा मेरा भी योगदान।
फिरोजाबाद विधानसभा के हनुमानगढ़ लक्ष्मी कान्वेंट स्कूल के मतदान केंद्र बूथ संख्या 305 पर रविवार एक नवविवाहिता दूल्हे के साथ वोट डालने के लिए पहुंची। शनिवार को दुल्हन की शादी हुई थी। रविवार सुबह उसकी विदाई होनी थी। विदाई से पहले दुल्हन को मताधिकार का प्रयोग कराने के लिए दूल्हा गाड़ी से लेकर मतदान केंद्र तक ले गया। जहां उसका वोट डलवाया।
दुल्हन जूली ने बताया कि मेरे परिवारीजन और ससुरालीजनों के अलावा मेरी भी इच्छा थी कि मैं विदाई से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगी। हनुमानगढ़ी की रहने वाली जूली की शादी गौंछ का बाग निवासी कपिल के साथ हुई है। शनिवार को फेरे लेने के बाद रविवार को उसकी विदाई होनी थी लेकिन जब उसने मन की इच्छा पति को बताई तो उन्होंने वोट डालने पर इच्छा व्यक्त कर दी और पत्नी को साथ लेकर वोट डालने के लिए पहुंचे। दुल्हन के वोट डालने को लेकर सभी ने उसके कार्य की सराहना की है।