Skip to content

फिरोजाबाद: पानी की एक-एक बूंद बेशकीमती इसे बर्बाद न करे-रामनिवास

-ग्राम पंचायत सचिवालय मौढा में आयोजित खुली बैठक में सर्वसम्मति से पारित हुए विकास कार्यो के प्रस्ताव

फिरोजाबाद। ग्राम पंचायत सचिवालय मौढा पर ग्राम सभा की एक खुली बैठक प्रधान मिथलेश यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विकास कार्यों के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।

प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि पानी की एक-एक बूंद बेशकीमती है। इसे बर्बाद न करें और अपने घरों में टोटी लगाकर पानी को फैलने से रोके। वहीं नियमित रूप से जल शुल्क का भुगतान करें। जिससे पंचायत सुचारू रूप से पानी की सप्लाई करा सके। रास्तों पर पशुओं का बांधना बंद करे। जिससे आम लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े और सड़कें भी साफ एवं स्वच्छ रह सकें। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति सचिवालय पर आकर पंचायत सहायक से अपना आवेदन ऑनलाइन कराकर लाभ ले सकते हैं।

ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेश कुमार ने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, किसान सम्मान योजना, आवास योजना, राशन कार्ड सहित तमाम सरकारी योजनाओं की बैठक में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। पंचायत के आय-व्यय का विवरण रखा और साथ ही लोगों से अपनी शिकायतों और समस्याओं को खुलकर रखने के लिए आव्हान किया। बैठक में नाली, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग, सीसी, मुक्तिधाम बाउंड्रीवाल, बारातघर की बाउंड्रीवाल उच्चकरण फर्श मरम्मत, अंत्येष्टि स्थल दो में शवदाह स्थल एवं टीनशैड निर्माण सहित लोगों ने तमाम प्रस्ताव रखें। जिनको सर्वसम्मति से पारित किया गया। प्रधान मिथलेश यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

बैठक में पूर्व प्रधान रविंद्र कुमार पप्पू, दाताराम यादव सरपंच, शैलेंद्र शुक्ला, दिनेश उपाध्याय, संदीप कुमार, पुष्पलता शर्मा, दिवारी लाल यादव, रमेश चंद, सर्वेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, रामवीर सिंह, अवधेश कुमार, सुख लाल, थान सिंह यादव, रामपाल, शालिग्राम, दिनेश चंद, वेद प्रकाश, किशनचंद, सोनवीर, बॉर्बी, सुरेश चंद्र महाराज, जगदीश दिवाकर, सुल्तान सिंह, मुन्नालाल, विमल कुमार, राम सिंह, रवि कुमार, शिवचरण, रिंकू यादव, राजन सिंह, सुरेंद्र सिंह, छोटेलाल, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार, सुभाष चंद्र सहित सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *