फिरोजाबाद- फार्मासिस्टों ने डीएम को ज्ञापन सौंप, वेतन दिलाने की मांग

फिरोजाबाद। शुक्रवार को डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें दिसम्बर माह का वेतन दिलाने की मांग की है।

फार्मासिस्टों ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा कि दिसम्बर माह का वेतन अभी तक नहीं मिला। इस संबंध में सीएमओ को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन इसके बाद भी वेतन नहीं मिला है। इससे हमारे परिवार के समक्ष आर्थिक संकट पैदा हो गया है। उन्होंने एनपीएस के लिए मार्च तक का वक्त देने के साथ दिसम्बर माह वेतन दिलाने की मांग की है।

इस दौरान जिलाध्यक्ष डा. उमेश कुमार तिवारी, डा. जगदीश कुमार, संरक्षक डा. जयवीर सिंह यादव, डा. देवेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह बघेल, डा. सौदान सिंह बघेल, डा. संजय गोयल, डा. अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -