Skip to content

फिरोजाबाद: नगर आयुक्त ने मैराथन दौड़ को दिखाई हरी झंडी

फिरोजाबाद। सुहागनगरी के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य शनिवार को नगर निगम द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन सुभाष तिराहे से किया गया। इसके बाद तिलक इंटर कालेज के मैदान पर तीन चरणों में आयोजित रन फार जी-20 मैराथन में छात्रों ने उत्साह से भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।

शनिवार को मैराथन दौड़ का शुभारम्भ नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने हरी झंडी दिखाकर किया। जिसमें एनसीसी कैडेट एवं छात्र-छात्राओं के साथ नगर निगम अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। रैली बस स्टेंड, छदामीलाल जैन मंदिर, सर्विस रोड होते हुए तिलक इंटर काॅलेज में पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली में एनसीसी कैडेट हाथों में स्वच्छता संबंधी जागरूकता लिखे स्लोगन लेकर साथ चल रहे थे। रैली सम्पन्न होने के बाद तिलक काॅलेज के मैदान मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया।

नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने आवाहान करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ रखने में सभी लोगो का सहयोग जरूरी है। स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेस्डर नितेश अग्रवाल जैन एवं सीमा रानी ने लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संकल्प लेने की बात कही। इस दौरान जेडएसओ संदीप भार्गव, दिनेश पाल सिंह, विपिन पांडे, महेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *