रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले से सुहागनगरी के परिजन की बढीं चिंता

मथुरा नगर निवासी प्रांजल यूक्रेन की स्नोफाॅल यूनिर्वसिटी में कर रहा एमबीबीएस

फिरोजाबाद। रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले से जहा देश एवं विदेश के लोग चितित है। भरत के भी कई छात्र एवं लोग भी युक्रेन में फसे हुये है। इन छात्रों में सुहागनगरी निवासी छात्र भी है। जिस कारण उनके परिजनों की भी चिंता बढ़ गयी है। परिजनों ने भारत सरकार से अपने बच्चे व वहां फंसे भारतवासियों को सकुशल वापस भारत बुलाने की गुहार लगायी है।

फिरोजाबाद शहर के मथुरा नगर स्थित गुंजन एनक्लेव निवासी डॉ बसंत शर्मा का पुत्र प्रांजल शर्मा स्नोपफोल विश्वविद्यालय में मेडिकल (एमबीबीएस) की शिक्षा ग्रहण कर रहा है। रूस द्वारा गुरूवार को यूक्रेन पर हवाई हमला कर देने से छात्र प्रांजल शर्मा वहीं फंस गया। प्रांजल को गुरूवार की सुबह ही यूक्रेन से भारत के लिये हवाई जहाज पकडना था। लेकिन ऐन मौके पर फैली अफरा तफरी के बाद भारतीय विमानन सेवा द्वारा अपने विमान वापिस बुला लिये। इस पूरे घटनाक्रम ने छात्र प्रांजल के परिजनों की चिंता बढा दीं है।

छात्र के पिता बंसत शर्मा ने बताया कि रूस के अटैक के कारण उनके बेटे को वापस घर लौटना था लेकिन एयर इंडिया द्वारा अपनी सभी उड़ाने रद्द किये जाने के कारण उनका बेटा वहीं फंस गया। छात्र के पिता ने बताया कि उनकी अपने पुत्र से लगातार बात हो रही है। शुक्रवार को सुबह भी उससे बात हुई वह उसके सम्पर्क में है। लेकिन जिस तरह से टीवी पर समाचार आ रहे है उससे ऐसा लग रहा है कि वहां दिनों-दिन स्थिति खराब होती जा रही है। कुछ भी हो सकता है। इसके लिये हम बेहत चिंतित है।

उन्होने बताया कि उनकी यूक्रेन के दूतावास से भी बात हुई है। उन्होंने यह आश्वासन दिया है कि जैसे ही स्थितियां सामान्य होती है, वैसे ही भारतवासियों को यहां से भेजने की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने अपने पुत्र एवं यूक्रेन में जितने भी भारतवासी व छात्र फंसे उनको सकुशल वापस भारत बुलाने की मांग सरकार से की है।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -