फिरोजाबाद। 11 फरवरी को आयोजित होने वाली लोक आदालत के प्रचार-प्रसार हेतु मंगलवार को पीएलवी मनोज गोस्वामी, पंकज कुमार चतुर्वेदी एवं राजेश कुमार द्वारा जिला अस्पताल, मुख्य डाकघर, बिजली घर, जैन मंदिर, फिरोजाबाद ब्लॉक एवं सरकारी रोडवेज बस स्टैंड पर पोस्टर बैनर चस्पा कर लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही पर्चे वितरण कर लोक अदालत के बारे में जानकारी प्रदान की।
पीएलवी मनोज गोस्वामी एवं पंकज कुमार चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुये बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव यजुवेंद्र विक्रम सिंह के आदेश अनुसार फरवरी माह में लगने वाली लोक अदालत के लिये लोगो जागरूक करने के लिये पर्चे वितरण किये गये है। जिससे लोगों को लोक अदालत जानकारी हो सके।