Skip to content

फिरोजाबाद महोत्सव में कैलाश खैर के गानों पर झूम उठा पांडाल

-बम लहरी गाने पर खड़े होकर नाचे युवा

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में फिरोजाबाद महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें बच्चों एवं बाहर से आए हुए कलाकारों शानदार प्रस्तुतियां दी जा रही है। बुधवार को फिरोजाबाद महोत्सव में स्कूली बच्चों द्वारा शिव ताण्डव नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिये। वहीं मशहूर सिंगर कैलाश खैर ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पर्यटन अधिकारी विशाल श्रीवास्तव, इंडियन ऑयल के डीजीएम अमन सिन्हा, उपजिलाधिकारी सदर मनोज कुमार एवं जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। जिसमें बी.डी.एम. गर्ल्स इंटर कॉलेज शिकोहाबाद की छात्रा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की लघु नाटिका प्रस्तुत की। पीडी जैन इंटर कॉलेज के छात्र ने वंदे मातरम गीत पर शानदार प्रस्तुती दी। ओम सांई पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने राधा-कृष्ण, ओम साई राम एवं शिव तांडव नृत्य पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।

बच्चों की प्रस्तुतियां देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये। कार्यक्रम में सीडीओ दीक्षा जैन ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों की सराहना की। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

वहीं देर शाम सिंगर कैलाश खैर ने बम लहरी-बम लहरी, तेरी दीवानी हो गई, तेरे नैना, अल्लाह के बंदे समेत अन्य गाने गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान जिलाधिकारी रवि रंजन, एसएसपी आशीष तिवारी, सीडीओ दीक्षा जैन, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी मुख्यालय विवेक मिश्रा, उपायुक्त उद्योग पंकज निर्वाण के अलावा शहर के गणमान्य एवं समाजसेवी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *