Skip to content

फिरोजाबाद: सरकारी मंडप में 50 जोड़े ने खाई जीवन भर साथ निभाने की कसम

फिरोजाबाद। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन बलवंत सिंह सेवा संस्थान जमालपुर में किया गया। जिसमें लगभग 50 जोड़ो का विधि-विधान से विवाह सम्पन्न कराया गया।

गुरूवार को बलबंत सिंह सेवा संस्थान जमालपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एक साथ 50 वर-वधुओं ने सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का वादा किया। सामूहिक विवाह समारोह में विकास खंड फिरोजाबाद से 22, विकास खंड टूंडला से सात एवं नारखी से 21 जोड़ो की शादी हुई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फिरोजाबाद ब्लाक प्रमुख डा. लक्ष्मी नारायन यादव ने वर-वधुओं को आर्शीवाद प्रदान करते हुए कहा कि सरकार सभी वर्ग के लिए कार्य कर रही है। बेटियों की शादी के इंतजाम से लेकर उनके खाते में धनराशि भेजने का काम भी सरकार कर रही है। इस अवसर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा बेटियों को सरकारी योजना के तहत उपहार सामग्री प्रदान की।

इस दौरान कार्यक्रम के प्रभारी खंड विकास अधिकारी जितेन्द्र यादव, खंड विकास अधिकारी टूंडला दिलीप सिंह, खंड विकास अधिकारी नारखी यशपाल सिंह, अशोक बघेल, सतीश चंद्र शर्मा, देवस्वरूप शर्मा, रोबिन यादव, राहुल चाहर, चंद्रभान सिंह, कुशलपाल सिंह, मानप्रताप सिंह, मोहित यादव, श्यामवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *