शिकोहाबाद: एसडीएम को ज्ञापन सौंप, समस्याओं के समाधान की मांग

शिकोहाबाद। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा नगर अध्यक्ष कुलदीप जोनू के नेतृत्व में एक उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। जिसमें शहर की प्रमुख समस्याओं को लेकर कटरा बाजार की सड़क में गड्ढे हैं। लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। राहगीर और बाजार में आने वाले ग्रामीण इन गड्ढों से परेशान हैं। बड़े बाजार की सड़कों में तमाम गड्ढों को लेकर आए दिन हादसे होते हैं। आए दिन ई- रिक्शा पलटते रहते हैं। इसके अलावा नगर के मोहल्लों में लगे तमाम हैंडपंप खराब पड़े हैं। कुछ पानी नहीं दे रहे हैं। स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। नाले की भरी हुई गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप है। इन्हीं समस्याओं को लेकर एक एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता जोनूल नगर महामंत्री मनीष अग्रवाल, नगर उपाध्यक्ष विवेक गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष अंशु गुप्ता, नगर सचिव शरद जैन पिंकी ,मनोज जैन, आलोक अग्रवाल और अनु अग्रवाल मौजूद  रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -