फिरोजाबाद: सविता समाज के महानगर अध्यक्ष बने सुखवीर

फिरोजाबाद। सविता नगर नाले की पटरी स्थित कार्यालय पर समाज की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में होली मिलन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष दिनेश माधव ने सुखवीर पहलवान को सविता समाज के महानगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी। इस दौरान रघुवीर सिंह सविता, संतोष कुमार सविता, लाखन सिंह सविता, मुन्ना ठाकुर, विद्याराम सिंह सविता, दुर्गेश सविता, राजेंद्र सविता, दिनेश चंद्र सविता, हुकुम सिंह सविता, सतेंद्र सिंह सविता, सुखवीर सिंह पहलवान सविता, आजाद सिंह, अजीत सविता, रामवीर सविता, रिंकू सविता, गुलशन ठाकुर आदि सविता समाज के लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -