फिरोजाबाद। जन कल्याण विकास समिति की एक बैठक सुहाग नगर में आयोजित की गयी। बैठक में शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के बलिदान दिवस पर कैडिंल मार्च निकालने को लेकर चर्चा हुई।
समिति के प्रदेश महासचिव कृष्ण मोहन चक्रवर्ती ने कहा कि भारत के सबसे बड़े क्रांतिकारी देशभक्त शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के बलिदान दिवस 23 मार्च को एक कैडिंल मार्च निकाला जायेगा। यह मार्च जैन मंदिर होते हुए स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर समापन होगा। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया जाएगा।