फिरोजाबाद: महिलाओं को समझाये, सूखा और गीला कूडा निस्तारण के तरीके

-मिशन सुनहरा कल के तहत महिला संगोष्ठी में मौजूद रहे निगम के अधिकारी और आईटीसी के प्रतिनिधि

फिरोजाबाद। निदेशालय स्वच्छ भारत मिशन के निर्देश पर नगर निगम और आईटीसी कंपनी द्वारा संचालित सुनहरा कल अभियान के तहत एक महिला संगोष्ठी का आयोजन बोद्याश्रम रोड स्थित एक स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से हुआ। मौजूद गृहणियों को नगर निगम के प्रशिक्षकों द्वारा सूखा और गीला कूडा पृथक्करण के तौर-तरीके बताये गये।

नगर निगम द्वारा केंद्र सरकार से नामित संस्था आईटीसी के साथ मिलकर लोगों को घरों से निकलने वाले सूखा व गीला कूडा निस्तारण के उपाय समझाने के साथ ही स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी अरविंद भारती एवं जेडएसओ नगर निगम संदीप भार्गव के निर्देशन में एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन शुभ मंगलम सेवार्थ संस्थान के कार्यालय पर आयोजित संगोष्ठी में करीब 50 गृहणियों ने भाग लिया।

आईटीसी कंपनी के कृष्णा ठाकुर ने महिलाओं को सूखा व गीला कूडा को घर में ही निस्तारित करने के तौर तरीके बताये। निगम की स्वच्छता ब्रांड एम्बेस्डर सीमा निमेष में महिलाओं को स्वच्छता से होने वाले लाभ बताए। स्वीप की ब्रांड एम्बेस्डर कल्पना राजौरिया ने महिलाओं ने कहा कि सभी को कूडा-कचरा गली अथवा सडकों पर नहीं फेंकना चाहिए। संस्था की अध्यक्ष निशी शर्मा ने आभार प्रकट किया। इस दौरान सोनिया, नीलमदेवी, जोआ फातिमा, मंजू देवी, सपना भारद्वाज आदि मौजूद रहीं।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -