Skip to content

फिरोजाबाद: जिला पंचायत की बैठक में हुई विकास कार्यो पर चर्चा

फिरोजाबाद। शनिवार को जिला पंचायत के सभागार में जिपंअ हर्षिता सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एजेण्डा बिंदु के अनुसार गत बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनायी। जिसकी सदन द्वारा सर्वसम्मति से पुष्टि की गयी।

मणीन्द्र सिंह, अपर मुख्य अधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त सदस्यों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों का स्वागत करते हुए बैठक के एजेण्डा बिन्दु अनुसार गत बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनायी। जिसकी सदन द्वारा सर्वसम्मति से पुष्टि की गयी। अपर मुख्य अधिकारी द्वारा सदन के समक्ष जिला पंचायत का मूल आय-व्ययक वर्ष 2023-24 अनुमोदन हेतु सदन के समक्ष प्रस्तत किया, जिसकी सदन द्वारा चर्चा उपरान्त सर्व सम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी। अपर मुख्य अधिकारी द्वारा वर्ष 2023-24 हेतु पंचम राज्य वित्त आयोग एवं पन्द्रहवाॅ वित्त आयोग की प्रस्तुत कार्ययोजना चर्चा उपरान्त सर्वसम्मति से अनुमोदित की गयी। उपायुक्त, मनरेगा द्वारा जनपद की मनरेगा योजनान्तर्गत श्रम-बजट वर्ष 2023-24 सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने सदन को सम्बोधित करते हुए जनपद में सरकार द्वारा चलायी जा रही विकास योजनाओं की जानकारी सदन को दी गयी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि विकास हेतु जो भी सूझाव देंगे उनके अनुसार कार्य कराये जाने का प्रयास किया जायेगा। विधायक टूंडला प्रेमपालसिंह धनगर द्वारा अपने सम्बोधन में प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं एवं सरकार की उपलब्धियों के सम्बन्ध में सदन को अवगत कराते हुये जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत कराये जा रहे विकास कार्यो के लिए अध्यक्ष का धन्यवाद किया गया। अतुल प्रताप सिंह, अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक द्वारा सदन को जनपद में किसानों को प्राप्त कराये जा रहे ऋण एवं खाद की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।

हर्षिता सिंह अध्यक्ष द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि जिला पंचायत जनपद का समुचित विकास करने के लिए सदैव प्रयत्नशील है। ग्रामीण क्षेत्र में आवश्यकताओं को देखते हुए जन-सामान्य की सुविधा के अनुसार विकास कार्य कराये जा रहे हैं, जिसमें सभी का सहयोग प्राप्त हो रहा है, जो कार्य शेष है वे शीघ्र ही पूर्ण कराये जायेंगे। बैठक की समाप्ति उपरान्त जिला पंचायत द्वारा क्रय किये गये कैटल कैचर वाहन को क्षेत्र पंचायत, अराॅव को हस्तगत किया गया।

वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा हर्षिता सिंह, विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर, अतुल प्रताप सिंह, विजय प्रताप सिंह, कमलेश कुमार ब्लाक प्रमुख व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उक्त कैटल कैचर वाहन को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। बैठक जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपायुक्त मनरेगा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला सुचना अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *