टूंडला। बुधवार को तहसीलदार ने छात्रों के घर जाकर परिजनों से जानकारी ली। उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
तहसीलदार डा. संतराज सिंह बुधवार सुबह खंड विकास कार्यालय टूंडला में एडीओ पंचायत के पद पर तैनात रामशंकर के निज निवास शक्ति नगर पहुंचे। जहां उन्होंने एडीओ के बेटे आकाश गौतम जो यूक्रेन में एबीबीएस फाइनल ईअर का छात्र है, उसकी जानकारी ली। एडीओ पंचायत ने बताया कि बेटे से उनकी बात हुई थी।
वह हंगरी एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गया है। वहीं, मोहम्मदाबाद निवासी उदयवीर यादव का पुत्र किशन यादव एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र अभी डेनीप्रो शहर यूक्रेन से निकलकर रोमानिया बाॅर्डर पर पहुंचा है। तहसीलदार ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।