टूंडला। यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बीच नगर के शक्ति नगर निवासी एडीओ पंचायत रामशंकर सिंह के बेटे आकाश गौतम बीती रात अपने घर पहुंचे।
यूक्रेन के हालातों को बयां करते हुए बताया कि वह 15 जनवरी के बाद रशिया के अटैक करने की सूचना मिली थी। हमने सोचा कि बार्डर पर जिस तरीके से आमने-सामने की लड़ाई होती है, उस तरीके से लड़ाई लड़ी जाएगी। अमेरिकन एंबेंसी ने तत्काल अपने छात्रों से यूक्रेन छोड़ने के लिए कह दिया था, लेकिन इंडियन एंबेंसी की ओर से कहा गया था कि जो जाना चाहते हैं वह जा सकते हैं।
विगत 23 फरवरी की सुबह यूक्रेन के खारकीव में हमला शुरू हो गया था। ओडीसा के अंदर हवाई हमले किए गए। तब खाने पीने का सामान एकत्रित करते हुए स्वयं को आइसोलेट कर लिया था। तहसीलदार डा. संतराज सिंह, लेखपाल शीलेंद्र कुमार ने भी घर पहुंचकर छात्र से जानकारी ली। आकाश ने तहसील प्रशासन का आभार प्रकट किया है। आकाश के घर वापसी पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।