-परिवार में शोक की लहर, बसपा नेताओं ने किया शोक प्रकट
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में निकाय चुनाव को लेकर लगातार जनसंपर्क का दौर चल रहा है। वही बसपा प्रत्याशी के पति का गुरूवार को हार्ट अटैक पड़ने से निधन हो गया। पार्टी के नेता शोक जताने पहुंचे है।
बसपा की महापौर प्रत्याशी रूखसाना बेगम के पति महबूब अजीज का हार्ट अटैक से निधन हो गया। गुरूवार की सुबह जैसे ही सूचना मिली तो बसपा के नेता उनके आवास पर शोक जताने पहुंचे। महबूब अजीज सपा से कई बार सभासद रहे चुके है। मेयर के चुनाव में पत्नी का टिकिट बसपा से मिलने पर वह हाथी पर सवार हो गय थे। चुनावी तैयारी के बीच निधन से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। देर शाम महबूब अजीज को सुपुर्द ए खाक किया गया।