सीओ टूंडला से की जैन मुनि को सुरक्षा दिए जाने की मांग
टूंडला। जैन समाज के संत जैन मुनि निर्भय सागर महाराज का ससंघ मंगल प्रवेश शनिवार सुबह टूंडला नगर में होगा। यहां उनका दीपा का चैराहा पर जैन समाज द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। उनके मंगल प्रवेश को लेकर नगला सिंघी से टूंडला तक उन्हें सुरक्षा दिए जाने की मांग की गई।
निर्भय सागर महाराज शनिवार सुबह सात बजे नगला सिंघी होते हुए दीपा का चैराहा पर पहुंचेंगे। इसके बाद वह टूंडला में रुककर प्रवचन करेंगे।
उनके मंगल प्रवेश को लेकर शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय गोमाता सेवा महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक सचिन जैन के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव को एक मांग पत्र सौंपकर मुनि निर्भय सागर महाराज को नगला सिंघी से टूंडला तक सुरक्षा दिए जाने की मांग की गई।
मांग करने वालों में भाजपा नगर मंत्री आदित्य जैन, राष्ट्रीय महामंत्री गोमाता सेवा महासंघ लोकेन्द्र सिंह पोनियां, रामतीर्थ सिंह चक, विपिन जैन, गौरव जैन, विपुल जैन, मुकुल जैन, संजीव जैन आदि प्रमुख रूप से हैं।