-मंडी समिति के समीप की कार्रवाई, सिंगल यूज पॉलीििथन के कैरीबैग मौके पर छोड़ भागे दो फड़ विक्रेता
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्रांर्गत मंडी परिषद के समीप छापामारी को नगर निगम अधिकारियों को देख प्रतिबंधित पॉलीथिन की बिक्री करने वालों में खलबली मच गई। दो विक्रेता के पास से 100 किलोग्राम से ज्यादा सिंगल यूज पॉलीथिन के कैरीबैग का जखीरा छोड़ मौके से भाग गए। निगम अधिकारियों ने बरामद पॉलीथिन कैरीबैग के जखीरा जब्त कर नगर निगम जमा कराया है।
नगर निगम द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज पॉलीथिन से बने उत्पादों के चलन व बिक्री के विरूद्व नगर निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सोमवार को जेडएसओ संदीप भार्गव और नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन अरविंद भारती टीम के साथ थाना उत्तर क्षेत्र स्थित मंडी समिति के गेट पर पहुंचे। वहां पर दो लोग के फड़ पर भारी मात्रा में सिंगल यूज पॉलीथिन कैरीबैग का जखीरा रखा हुआ था।
टीम को देख दोनों विक्रेता मोटर साईकिल स्टार्ट कर मौके से भाग खड़े हुए। टीम ने मौके से करीब 100 किलोग्राम सिंगल यूज पॉलीथिन के कैरीबैग को जब्त कर निगम में जमा कराया है। वहीं पॉलीथिन कैरीबैग छोड़कर भागे दोनों विक्रेताओं को चिंहिंत किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षक विपिन पांडेय भी मौजूद रहे।