फिरोजाबाद। सुहाग नगरी में वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्व. राम लखन गुप्ता और स्व. कैलाश अग्रवाल की स्मृति में जिला समर क्रिकेट लीक का आयोजन 9 मई से एस.आर.के. कॉलेज के मैदान किया जा रहा है। जिसमें जिले की लगभग 20 टीमें प्रतिभाग करेंगी।
जिला बैटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डीसी गुप्ता, चेयरमैन प्रदीप मित्तल पम्मी एवं सचिव अनिल लहरी ने संयुक्त रूप से बताया कि जिला वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पाचं साल बाद एस.आर.के. कॉलेज के मैदान पर 20-20 जिला समर क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 20 टीमें भाग लेंगी और 36 मैच खेले जाएंगे। इन टीमों में फिरोजाबाद शहर के खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जाएगा।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्रिकेट के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने वाले युवाओं को मौका देना है। राजा का ताल निवासी सोनम यादव भी इसी फिरोजाबाद जिले से हैं, जिन्होंने हाल ही में अंडर-19 विश्वकप में प्रतिभाग कर फिरोजाबाद का नाम रोशन किया था। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता, उपविजेता, ऑल राउंडर, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा, प्रदीप गुप्ता निर्देशक उ.प्र. क्रिकेट संघ एवं देवी चरन अग्रवाल उद्योगपति द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एसडीएम मनोज कुमार, प्राचार्य डा. प्रमोद सिरोटिया, डाॅ जीके अग्रवाल पूर्व कुलपति, विश्वदीप सिंह आदि रहेंगे।
वार्ता के दौरान चैयरमेन प्रदीप मित्तल पम्मी, अध्यक्ष डीसी गुप्ता, फाइनेंस चैयरमेन मुकुश गुप्ता मामा, उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, सचिव अनिल लहरी, सहसंयोजक सुधीर सिंह, प्रदीप भारद्वाज आदि मौजूद रहे।