Skip to content

फिरोजाबाद: शिविर में 359 रोगियों का हुआ निःशुल्क परीक्षण

फिरोजाबाद। भारत विकास परिषद् जिला समन्वय समिति के तत्वावधान में एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर गोशाला में किया गया। शिविर में लगभग 359 रोगियों की जांच कर उचित परामर्श दिया गया।

शिविर का शुभारंभ ब्रज प्रांत अध्यक्ष राहुल गर्ग, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाहक एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रमाशंकर सिंह एवं आईएमए के अध्यक्ष डॉ विनोद अग्रवाल ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के तैलीय चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया।

शिविर की अध्यक्षता करते हुए भारत विकास परिषद् जिला के जिला समन्वयक अमित गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया। सर्वोदय चिकित्सालय फरीदाबाद के केंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पेंढारकर ने कैंसर रोग से बचाव हेतु रोगियों को परामर्श दिया। उन्होंने बताया कि हमें तम्बाकू सेवन, ध्रूमपान, जंक फूड से दूर रहना चाहिए। यह आज के वातावरण में कैंसर रोग के प्रमुख कारण है।

शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष तोमर ने अस्थियों से सम्बंधित निशुल्क जांच कर उन्हें परामर्श दिया। ह्रदयय रोग विशेषज्ञ डॉ दिवाकर कुमार ने ह्रदय संबंधित रोगियों की निःशुल्क जांच की एवं अपने परामर्श देते हुए कहा कि हमें अपने जीवन योग एवं सुबह-शाम टहलना भी चाहिए। शिविर में लगभग 359 रोगियों की जांच की गई।

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रमाशंकर सिंह ने कहा कि भारत विकास परिषद् के माध्यम से यह निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है। जिसमें सर्वोदय चिकित्सालय फरीदाबाद के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा निशुल्क जांच की जा रही है। कार्यक्रम का संचालन जिला सहसमन्वयक अमित मित्तल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में डॉ एम.सी. गुप्ता, प्रांतीय उपाध्यक्ष हरीश सुनेजा, पुष्पेन्द्र कुमार गोयल, शैलेष अग्रवाल, डॉ विनय गोयल, राकेश अग्रवाल नवरंग, गोविन्द प्रसाद मित्तल, पीयूष अग्रवाल, ध्रुव कांत सिंह, आलिंद अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, गौरव बंसल, सौरभ वर्मा, अतुल गर्ग, पराग शर्मा, गुंजन बंसल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *