टूंडला-एनएसएस शिविर में बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास-भुवेंद्र

श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में एनएसएस शिविर का हुआ शुभारंभ

टूंडला। श्री कृष्ण इंटर कॉलेज प्रभुनगर देवखेड़ा में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का शिविर का शुभारंभ हुआ। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि चैकी प्रभारी देवखेड़ा संजीव कुमार ने फीता काटकर किया।

प्रबंधक भुवेंद्र प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। कार्यक्रम अधिकारी एदल सिंह ने सभी अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया। कॉलेज प्रधानाचार्या अनीता यादव ने एनएसएस शिविर के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बच्चों में सर्वांगीण विकास तभी सम्भव है। जब पढाई के साथ साथ सामाजिक कार्यों में वे प्रतिभाग करें।

इस शिविर में बच्चों को सर्वांगीण विकास का अवसर मिलता है। प्रबंधक भुवेंद्र प्रताप ने स्वयं सेवकों को समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने एवं अनुशासन का पाठ पढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति पचैरी ने किया। इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह, नीरज कुमार, आरती आदि शामिल थे।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -