फिरोजाबाद: आर आर एकेडमी ने सात विकेट से जीता मैंच

– समर क्रिक्रेट लींग का नगर विधायक मनीष असीजा एवं उद्योगपति देवी चरन अग्रवाल ने किया शुभारम्भ

फिरोजाबाद। जिला वैटरन्स क्रिक्रेट एसोसिएशन द्वारा स्व. रामलखन गुप्ता एवं स्व कैलाश अग्रवाल की स्मृति में जिला क्रिक्रेट समर लींग का आयोजन एस.आर. के काॅलेज के ग्राउंड पर किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर विधायक मनीष असीजा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वहीं उद्योगपति देवी चरन अग्रवाल ने गेंद खेलकर किया।

मंगलवार को समर क्रिक्रेट लींग का उद्घाटन मैंच सर विलाल काॅन्वेंट एवं आर. आर एकेडमी के मध्यक्ष खेला गया। जिसमें सर विलाल की टीम ने 20 ओवरों में आठ विवेके खोकर 123 रन बनाए। लक्ष्य की पीछा करने उतरी आर आर एकेडमी की टीम 15 ओवरों में चार विकेट खोकर 124 रन बनाकर मैंच जीत लिया।

वहीं स्व. राजनारायण गुप्ता की स्मृति में मनोज गुप्ता, नितिन गुप्ता, सतीश शर्मा ने मैंन आफ द मैच का पुरस्कार आर आर के हिमांशु को प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप गुप्ता ने की।

इस दौरान मनोज कुमार एसडीएम सदर, प्रमोद सीरोठिया प्राचार्य एस.आर.के. महाविद्यालय, अमोल गुप्ता, प्रदीप मित्तल पम्मी, संजय अग्रवाल, मुकेश कुमार गुप्ता मामा, अनिल गर्ग, अतुल जैन, नीरज अग्रवाल, संजय बसंल, कामरान खान, संजीव शर्मा, सुधीर, सुभाष शर्मा, राहुल चैपड़ा, सुनील बंसल, रूपेश अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल आदि मौजूद रहे। वहीं अध्यक्ष डीसी गुप्ता व सचिव अनिल लहरी ने बताया 10 मई को सरविलाल जूनियर और फिरोजाबाद एकेडमी के मध्य मैंच खेला जायेगा।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -