फिरोजाबाद: डीएम व एसएसपी प्रत्याशियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

-निष्पक्ष, पारदर्शी व्यवस्था व निर्वाचन आयोग के नियम-कानूनों का अक्षरशः पालन के साथ मतगणना कराने के लिए जिला प्रशासन की सभी तैयारियां पूर्ण

फिरोजाबाद। जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 13 मई को जनपद के आठों नगरीय निकाय की मतगणना पांच स्थानों पर प्रारम्भ होगी। नगर निगम के महापौर व पार्षद पद की मतगणना नवीन मण्डी स्थल कोटला रोड, नगर पालिका शिकोहाबाद व नगर पंचायत मक्खनपुर के अध्यक्ष व सदस्य पद की मतगणना पालिवाल इंटर कॉलेज शिकोहाबाद, नगर पालिका सिरसागंज के अध्यक्ष व सदस्य पद की मतगणना नवीन मण्डी स्थल सिरसागंज, नगर पालिका टूंडला की ठा. वीरी सिंह इ.का. टूण्डला, नगर पंचायत जसराना व नगर पंचायत फरिहा एवं नगर पंचायत एका की मतगणना एल आर इं. कालेज जसराना में की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण की जा रहीं है। मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी रवि रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बुधवार को शहर के पाॅलीवाल हॉल में आठों निकायों के सभी प्रत्याशियों के साथ मतगणना सम्बंधित राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराने सहित सम्पूर्ण मतगणना प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी।

जिलाधिकारी रवि रंजन ने सभी प्रत्याशियों से अपेक्षा की है कि अपने मतगणना एजेण्टो को कैंडिडेट हैण्डबुक मे दिए गए नियम व निर्देशों से भली भंती अवगत करा दें, कि वह अपने व्यवहार और आचरण को संयमित रखे। उन्होने स्पष्ट कहा कि जनपद में धारा 144 प्रभावी है, किसी भी प्रकार का विजय जुलूस पूर्णतः प्रतिबंधित है, इसके लिए सभी प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों को पहले से ही बताकर रखें। उन्होने सभी से कहा कि किसी भी तरह की अफवाह न फैलाए और न अफवाहो पर ध्यान दें। उन्होने स्पष्ट कहा कि सोशल मीडिया पर व अन्य किसी भी प्रकार से अफवाह फैलाने वालों पर सोशल मीडिया सेल मॉनिटरिग सिस्टम व खुफिया तंत्र से कडी निगरानी ररवी जा रही है और भ्रामक खबर व अफवाहे फैलाने वालो के विरूद्ध कठोर कायवाही की जाएगी।

अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि सभी प्रत्याशी फॉर्म-34 पर अपना एजेंट को नामित करते हुए अपने रिटर्निंग आफीसर को आज ही उपलब्ध करा दें। मतगणना एजेंट को अपना फोटो युक्त पास निरन्तर प्रदर्शित करते रहना होगा। वह अपनी मतगणना मेज से इधर-उधर घूमते पाया जाता है तो उसे तत्काल मतगणना केद्र से बाहर निकलवा दिया जाएगा। उन्होने कहा कि मतगणना केद्र मे प्रत्याशी तथा उनके मतगणना एजेण्टों का प्रवेश प्रातः 8 बजे से पहले करना होगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि सभी मतगणना केन्द्रों पर बडी संख्या मे पुलिस बल तैनात रहेगा, मतगणना स्थल की तृस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। मतगणना केन्द्र के पांच कि.मी. के दायरें में सभी गतिविधियों पर पूरी निगरानी रखी जाएगी। किसी भी स्थान पर पांच से अधिक लोग इकटटे नही होने दिए जाएगं। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट मनोज सागर, एसपी ग्रामीण, सभी उपजिलाधिकारी, सभी रिटर्निंग आफीसर सहित सभी प्रत्याशी उपस्थित रहें।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -