फिरोजाबाद: आरआर अकैडमी ने राधा बल्लभ अकैडमी टूंडला की टीम को 41 रनों से दी मात

फिरोजाबाद। जिला वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा राम लखन गुप्ता एवं कैलाश अग्रवाल स्मृति में आयोजित टूर्नामेंट में गुरूवार को आरआर अकैडमी सीनियर एवं राधा वल्लभ अकैडमी टूंडला के मध्य मैंच खेला गया। जिसमें आरआर अकैडमी की टीम 41 रनों से जीत हासिल की।

गुरूवार को एस.आर.के काॅलेज के मैदान पर आयोजित समर क्रिक्रेट लींग टूर्नामेंट में आरआर अकैडमी सीनियर एवं राधा वल्लभ अकैडमी टूंडला के मध्य मैंच खेला गया। जिसमें आरआर एकेडमी के पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओबरों में सात विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राधा वल्लभ अकैडमी टूंडला की टीम ने 18 ओबरों में सभी विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी।

आरआर अकैडमी की टीम 41 रनों से विजयी रही। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राज नारायण गुप्ता मुन्ना की स्मृति में कन्हैयालाल टंडन ने आर.आर. अकैडमी के शोएब कुरैशी को प्रदान किया। सचिव अनिल लहरी ने बताया है 12 मई को फिरोजाबाद एक्सपोर्टर एकादशी एवं किड्स कार्नर एकादश के मध्य टूर्नामेंट खेला जायेगा।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -