फिरोजाबाद। जिला प्रशासन की चाक-चैबंद व्यवस्थाओं के बीच मण्डी समिति फिरोजाबाद सहित पाली इण्टर कालेज शिकोहाबाद, नवीन मण्डी स्थल सिरसागंज, ठा. वीरी सिंह इं. का. टूंडला, एल आर इं.का. जसराना में मतगणना सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हुई। राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक डा. हरिओम, जिलाधिकारी रवि रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी मतगणना केंद्रो पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।
मेयर एवं पार्षद प्रत्याशियों की मतगणना नवीन मंडी समिति कोटला रोड पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई। गेट पर प्रत्याशियों की चैकिंग के बाद अंदर प्रवेश दिया गया। वहीं बम्बा बाईपास से मंडी समिति तक बाजार पूरी तरह बंद रहा है। वहीं ड्रोन कैमरे से मतगणना स्थल की निगरानी की गई। वहीं जिलाधिकारी रवि रंजन, एसएसपी आशीष तिवारी ने मतगणना केंद्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने जीतने वाले सभी पार्षद प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी। वहीं नगर निगम मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी कामिनी राठौर अग्रिम जीत की बधाई दी।