फिरोजाबाद: अवैध निर्माण के मामले में भंवर सिंह ठेकेदार को नोटिस

-टूंडला क्षेत्र के बसई में अवैध प्लाॅटिंग करने पर हुई कार्रवाई

फिरोजाबाद। हाल ही में नगर पालिका टूंडला चेयरमैन पद पर निर्वाचित हुए निर्दलीय भंवर सिंह विकास प्राधिकरण के रडार पर है। विकास प्राधिकरण ने अवैध काॅलौनी निर्माण के मामले में उन्हें नोटिस थमाया है।

टूंडला चेयरमैन पद पर हाल ही में निर्दलीय भंवर सिंह निर्वाचित हुए है। नव निर्वाचित नगर पालिका टूंडला चेयरमैन को विकास प्राधिकरण प्रभारी सचिव की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है। सोमवार को जारी नोटिस में भंवर सिंह पर बसई रोड स्थित लगभग 15 बीघा भूमि पर सड़के डालकर भू विभाजन का आरोप लगाया गया है। विकास प्राधिकरण के अनुसार अवैध निर्माण के चलते नव निर्वाचित चेयरमैन भंवर सिंह को पूर्व में भी नोटिस जारी किये गये। लेकिन उन्होंने इसका कोई जबाब नहीं दिया।

15 मई 2023 को जारी नोटिस में प्राधिकरण सचिव ने अनाधिकृत निर्माण के आरोपित भंवर सिंह निवासी बसई टूंडला को 30 दिन के भीतर अवैध निर्माण को हटाने भू-विभाजन को समाप्त करने को कहा है। अन्यथा की स्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की चेतावनी दी है।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -