फिरोजाबाद: एसएसपी ने सीओ सिटी को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। एसएसपी आशीष तिवारी की समीक्षा बैठक में लंबित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण एवं अलग-अलग श्रेणी के मामले में सिटी सर्किल अव्वल रही। एसएसपी ने सीओ सिटी कमलेश कुमार को शील्ड प्रदान करके सम्मानित किया। इस दौरान एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा व एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह मौजूद थे।

एसएसपी आशीष तिवारी ने जिले की क्राइम की बैठक के दौरान सभी बिंदुओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिले के सभी सर्किलों में फिरोजाबाद सिटी सर्किल की टीम लंबित विवेचनाओं के निस्तारण करने के साथ-साथ कैटेगरी से सम्बन्धित अभियोगों, गैंगस्टर अधिनियम, महिला बीट, यूपी कॉप सर्विस व माल निस्तारण में जनपद के अन्य सर्किल की तुलना में सबसे अधिक कार्यवाही कराते हुए कुल निर्धारित पूर्णांक 850 में से 720 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

एसएसपी ने सीओ सिटी कमलेश कुमार के इस प्रयास की सराहना की। उन्होने एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा व एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह की उपस्थिति में सीओ सिटी कमलेश कुमार को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड़ प्रदान कर प्रोत्साहित किया।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -