फिरोजाबाद: राधा बल्लभ एकेडमी टूंडला ने आठ विकेट से जीता मैंच

फिरोजाबाद। जिला वैटरन्स क्रिक्रेट एसोशिएसन द्वारा स्व. रामलखन गुप्ता एवं स्व. कैलाश अग्रवाल की स्मृति में जिला समर क्रिक्रेट लींग का आयोजन एस.आर. के ग्राउण्ड पर किया जा रहा है। शुक्रवार को समर क्रिक्रेट लींग में विक्टोरिया इलैविन व राधा बल्लभ एकेडमी टूंडला के मध्य मैंच खेला गया। जिसमें राधा बल्लभ एकेडमी की टीम ने आठ विकेट से मैंच जीत लिया।

समर क्रिक्रेट लींग में शुक्रवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए क्टिोरिया इलैविन की टीम ने सभी विकेट खोकर मात्र 97 रनों को स्कोर खड़ा कर सकी। लक्ष्य की पीछा करने उतरी राधा बल्लभ एकेडमी टूंडला की टीम ने दो विकेट खोकर 96 रन बनाये। इस प्रकार राधा बल्लभ एकेडमी ने आठ विकेट से मैंच जीत लिया। आज का मैंन आफ द मैंच का पुरस्कार अमित गर्ग की स्मृति में वरिष्ठ क्रिक्रेट खिलाडी तारिक अली ने राधा बल्लभ के सूरज कुमार प्रदान किया।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -