फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा बरसात से पूर्व नालों की तलीझाड़ सफाई कराई जा रही है। जिससे शहर में जलभराव की स्थिति पैदा न हो सके।
शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने मौहल्ला दुली चैराहा स्थित नाले की गैंग लगाकर तलीझाड सफाई कराई। नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने जेडएसओ संदीप भागर्व के संग सफाई अभियान का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पार्षद प्रमोद राजौरिया, हरिओम वर्मा, सुपरवाइजर बालकिशन आदि मौजूद रहे।