नगला महादेव में ग्रामीणों को रैली निकालकर किया जागरुक
टूंडला। श्री कृष्ण इंटर कॉलेज प्रभुनगर देवखेड़ा में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पहले दिन ग्रामीणों को पर्यावरण बचाओ देश बचाओ के प्रति रैली निकालकर जागरुक किया।
छात्र-छात्राओं ने स्लोगन लिखी हुई पट्टिकाएं एवं बैनर लेकर नगला महादेव में लोगों को जागरुक किया। प्रधानाचार्य अनीता यादव के निर्देशन में लोगों को हरे पौधे लगाने एवं पेड़ों के कटान को रोकने का संदेश दिया गया।
साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न फैलाने का भी आग्रह किया। जिससे घातक बीमारियों से अपने परिवार एवं गाँव को बचाया जा सके।
इस अवसर पर प्रबंधक भुवेंद्र कुमार, कार्यक्रम अधिकारी एदल सिंह, नीरज कुमार, लक्ष्मण सिंह, कुंवरपाल, ज्योति पचैरी, आरती पचैरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।