फिरोजाबाद: एसडीएम मुख्यालय से मिले कांच चूड़ी जुडाई श्रमिक नेता

-मिलावटी कैरोसिन बेचने वाले डीलरों पर कार्रवाई की मांग
-अग्निकांड में झुलसे श्रमिकों को मुआवजा दिलाने को दिया ज्ञापन

फिरोजाबाद। मिलावटी केरोसिन के कारण श्रमिकों के घरों व चूड़ी जुड़ाई अड्डों पर हो रहे हादसा एवं चूड़ी जुड़ाई कार्य के लिये सफेद केरोसिन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर कांच चूड़ी जुड़ाई मजदूर संघ का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को एसडीएम मुख्यालय से मिला। जुड़ाई श्रमिकों के प्रतिनिधि मंडल ने मिलावटी केरोसिन के कारण हुए हादसों में घायल व मृत श्रमिकों की सूची भी एसडीएम को सौंपी है। तथा पीड़ित जुड़ाई श्रमिकों को मुआवजा दिलाने की मांग की।

कांच चूड़ी जुड़ाई मजदूर सभा का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचा। सभा के महामंत्री रामदास मानव की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम मुख्यालय को एक ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में मजदूर सभा ने आरोप लगाया है कि कांच चूड़ी श्रमिकों के यहां पर हुए अग्निकांड से जुड़े हादसे मिलावटी केरोसिन के कारण हुए हैं। ऐसे में संबंधित केरोसिन डीलरों पर कार्रवाई होनी चाहिए। मजदूर सभा ने अपने ज्ञापन के साथ चूड़ी जुड़ाई अड्डों पर हुए अग्निकांड की घटना में हताहत अथवा घायल श्रमिकों की सूची भी दी।

श्रमिक प्रतिनिधि मंडल ने घायल अथवा मृत जुड़ाई श्रमिकों व उनके परिजनों को मुुआवजा दिलाने की मांग की है। जिला मुख्यालय पहुंचे जुड़ाई श्रमिक प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों हाकिम सिंह निमोरिया, विनोद कुमार और मुकेश कुमार के अलावा रविद्र राठौर आदि ने डीएम के नाम ज्ञापन में शहर में व्याप्त केरोसिन की किल्लत को भी दूर कराने की मांग की है।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -