फिरोजाबाद: आगरा बाजार कमेटी ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर के अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में आगरा गेट बाजार समिति का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त घनश्याम मीणा से मिला और उनके समक्ष दुकानदारों की समस्याऐं रखी।

महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम दुकानदारों के टीन शेड हटवा दिए गए। जिस कारण बरसात एवं गर्मी के मौसम में दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही कहा कि बस स्टैंड के बाहर नाले के ऊपर बनी दुकानों को स्मार्ट सिटी के नाम तोड़ दिया गया। उन दुकानदारों को पुनः दुकान दी जाएं। जिससे वह अपनी आजीविका चलाकर अपने परिवार पालन पोषण कर सके।

महानगर अध्यक्ष ने बताया कि नगर आयुक्त ने शांति से उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में परसराम लालवानी अध्यक्ष आगरा के बाजार समिति, अर्जेस उपाध्याय, मुकेश शर्मा, विवेक कौशल, मुकेश कुमार, कौशल आदि व्यापारी मौजूद रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -