Skip to content

फिरोजाबाद: बार एसोसियेशन चुनाव आज, मतदान के लिये सीओपी कार्ड़ लाना अनिवार्य

फिरोजाबाद। बार एसोसियेशन चुनाव में अध्यक्ष, महासचिव सहित सभी पदो के लिये शुक्रवार को कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान एवं मतगणना होगी। उसके बाद परिणाम घोषित किया जायेगा। सीओपी नम्बर वाले अधिवक्ताओं को ही मतदान करने का अधिकार होगा। मतदान के लिये अधिवक्ताओं को अपना सीओपी कार्ड़ लाना भी अनिवार्य है।

एल्डर्स कमेटी के चैयरमैन अनूप चन्द्र जैन, चुनाव संयोजक प्रभात कुमार नगीना व चुनाव अधिकारी यतीश यादव ने गुरूवार को जानकारी देते हुये बताया कि अध्यक्ष पद हेतु रामनाथ यादव, महेन्द्र सिंह यादव, नीरज यादव, धर्मेन्द्र पाल सिंह, रमेश चन्द्र गुप्ता, पंचम सिंह गुर्जर, जयप्रकाश यादव (जेपी), देवेन्द्र सिंह यादव, सुरेन्द्र सिंह कुशवाह, सच्चिदानन्द दीक्षित सच्चो व महासचिव हेतु रविन्द्र यादव, धर्मेन्द्र यादव उर्फ वीटू, विमल बाबू यादव, कृष्ण कुमार चैहान, राजेश कुमार यादव, संजय बाबू, प्रवीन कुमार यादव, योगेन्द्र सिंह, दिनेश चन्द्र यादव व बरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु सुधीर कुमार शर्मा, राजकुमार यादव, रघुराज सिंह यादव, सुन्दर सिंह यादव, हरीशंकर व कनिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु धमेन्द्र कुमार यादव, शीबा खान, विनोद कुमार, माघव सिंह गोरख व कोषाध्यक्ष पद हेतु प्रदीप कुमार जादौन, मुकुल वर्मा, छत्रपाल सिंह बाबा, संजय पाठक, वकील खान, कृष्ण कुमार राजपूत व सहसचिव हेतु सुभाष चन्द्र राजपूत, हेमंत कुमार, आनन्द गौतम उर्फ अन्ना ठाकरे, सतेन्द्र सिंह यादव, मधुर यादव, मौहम्मद अहमद चुनाव मैदान में है।

चुनाव अधिकारी यतीश यादव ने बताया कि कुल मतदाताओं की संख्या 1047 है। सुवह 8 बजे से लेकर 03 बजे तक अधिवक्ताओं के बार हॉल में मतदान होगा। उसके बाद 4 बजे से मतगणना परिणाम आने तक होगी। मतदान हेतु चार बूथ बनाये गये है। मतदान व मतगणना को पारदर्शी बनाने के लिये वीडियो रिकार्डिग की जायेगी। इसके साथ ही मतदान केन्द्र के बाहर एक बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगायी गई है। जिस पर मतदान व मतगणना केन्द्र में हो रही गतिविधियों को प्रत्याशी व उनके समर्थक व अधिवक्तागण बाहर से लाइव देख सकेंगे। मतदान का प्रयोग करने के लिये मतदाताओं को अपने सीओपी कार्ड को लाना आवश्यक है। बिना सीओपी कार्ड़ के मतदान से बंचित रहना पडेगा।

वार्ता के दौरान सहायक चुनाव अधिकारी शीलेन्द्र प्रताप सिंह चैहान, कौशल राठौर, रोहित पारस, घनश्याम यादव, सुरेश चन्द्र शाहू, बलराम सिंह यादव, रमा गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *