फिरोजाबाद: प्रशासन का अभियान शुरू, अवैध खनन में संलिप्त एक युवक के खिलाफ मुकदमा

-खनन माफियों को पकड़ने के लिए जिला प्रशासन और थाना लाइनपार पुलिस ने नया बाॅस और सोफीपुर में रात भर की कौम्बिंग

फिरोजाबाद। सोफीपुर व नयाबाॅस में चले रहे अवैध खनन के कारोबार पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बुधवार की शाम को खनन निरीक्षक ने थाना लाइनपार में एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

जिला प्रशासन के निर्देश पर खनन निरीक्षक गोविन्द कृष्ण मौर्य ने थाना लाइनपार पुलिस के साथ मंगलवार की देर रात को सोफीपुर, दतौजी और नयाबाॅस में काम्बिग की। काम्बिंग के दौरान एक युवक जमुना बालू से भरा ट्रेक्टर ट्राली ले जाता दिखा। पीछा करने पर उक्त युवक मौके से भाग खड़ा हो गया। युवक की पहचान लोकेन्द्र पुत्र नाथूराम थार मेवाराम रूपसपुर के रूप में हुई। खनन निरीक्षक ने लोकेन्द्र पुत्र नाथूराम के विरोध लोक सम्पत्ति अधिनियम व अवैध खनन की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -