फिरोजाबाद। नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा के आदेशों के अनुपालन में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत खुले में स्पेलर पार्ट्स, कंडे व कूडा, करकट आदि जलाने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
बुधवार को नगर निगम के द्वारा चलाये जा रहे नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम अभियान में टापाकलां में जोगेंदर पुत्र रामदास खुले में स्पेलर पार्ट्स, कंडे व कूडा, करकट आदि जलाते मिले। खुले में कंडे व कूडा, करकट जलाने पर नगर निगर की टीम ने कार्यवाही करते हुये पांच हजार रूपए. का पर्यावरण क्षतिपूर्ति अर्थदण्ड वसूला।
इस दौरान प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन व सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अरविन्द भारती, सफाई नायक मनोज पाल, दिनेश दास, सुनील बघेल, रविन्द्र यादव सहित प्रवर्तन दल की टीम उपस्थित रही।