-पैदल पुल की मरम्मत कराए जाने पर दिया जोर
-रेलवे ट्रैक के रखरखाव का गहनता से किया निरीक्षण
टूंडला। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने बुधवार को टूंडला रेलवे स्टेशन, हिरनगांव का निरीक्षण किया। जीएम ने ट्रेनों के सामयिक संचालन एवं संरक्षा पर जोर दिया। उन्होंने मुख्य नियंत्रण कक्ष एवं स्टेशन पर खानपान की स्टॉल के अलावा रेलट्रैक का भी गहनता से निरीक्षण किया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। जीएम ने टूंडला स्टेशन पर पहुंचने के साथ ही प्लेटफॉर्म संख्या 3 से होकर गुजर रहे पैदल पुल की हालत देखकर उसकी मरम्मत कराने पर जोर दिया। उन्होंने वाणिज्य कार्यालय का भी निरीक्षण किया।
वीआईपी लॉज पहुंचे पर उन्होंने विभिन्न सामाजिक संगठनों की मांगों को सुनने के बाद समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
साथ ही फिरोजाबाद सांसद चंद्रसेन जौदान ने विभिन्न समस्याओं लेकर रेलवे जीएम एनसीआर से मुलाकत की।