शिकोहाबाद: हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, जयकारों से गूंजी नगर की सड़कें

-धूमधाम से निकली भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा, लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

शिकोहाबाद। नगर में भगवान श्रीकृष्ण शोभायात्रा धूमधाम से बैंडबाजे के साथ निकाली गई। बांके बिहारी के विग्रह को सजे धजे रथ पर बैठाया गया। शोभायात्रा आवास विकास कॉलोनी स्थित मंदिर से निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ ज्ञानदीप सी.सै. स्कूल की निदेशक डॉ. रजनी यादव, लकी स्कूल के प्रबंधक वीरेंद्र सिहं यादव ने बांके बिहारी की पूजा अर्चना और आरती उतार कर किया।

शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ आवास विकास कॉलोनी से प्रारंभ होकर मैनपुरी चैराहा पहुंची। यहां पर लकी स्कूल के प्रबंधक और स्टाफ द्वारा भव्य पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यहां से मैनपुरी तिराहा, एटा तिराहा, कटरा बाजार, पक्का तालाब, तहसील तिराहा होते हुए स्टेशन रोड़ होते हुए मेलावाला बाग स्थित टुइयां वाले मंदिर पर पहुंची। मार्ग में शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा और आरती उतार कर स्वागत किया गया।

शोभायात्रा में मुख्य डोला के आगे पूर्व एमएलसी डॉ.दिलीप यादव, डॉ. पीएस राना, गजेंद्र सिंह, डॉ.रामकैलाश यादव, ई. रामब्रेश यादव, विमल यादव, सरला यादव, अजब सिहं यादव, डॉ. रजनी यादव, आकाश यादव राजा, आशीष यादव, राजा पिलख्तर, सुशील यादव सहित बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुष मौजूद रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -