फिरोजाबाद: पीपल वाले महादेव मंदिर पर मनाई गई भगवान श्रीकृष्ण की छठी

फिरोजाबाद। पीपल वाले महादेव रामलीला मंदिर लेबर कॉलोनी पर भगवान श्री कृष्ण की छठी हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई गई।

सनातन धर्म के अनुसार एक छोटे बच्चे के जन्म लेने के छह दिन बाद उसकी छठी मनाई जाती है। इसी प्रकार जन्माष्टमी से ठीक छह दिन बाद पीपल वाले महादेव रामलीला मंदिर लेबर कॉलोनी में भगवान श्री कृष्ण के भक्तों द्वारा उनकी छठी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। लड्डू गोपाल को पंचामृत और गंगाजल से स्नान कराकर, पीत वस्त्र पहना और श्रंगार कर बाल गोपाल को माखन, मिश्री, खीर पूरी हलवा और कढ़ी चावल का भोग लगाया। कृष्ण के बाल रूप को मां यशोदा मैया अपनी गोद में बिठाए बधाइयां बांट रही थी। मंदिर पर उपस्थित महिलाए मंगलगायन कर रही थी।

मंदिर के महंत रमेश आनंद गिरि ने बताया जो व्यक्ति भगवान श्री कृष्ण की पूजा विधि विधान से करते हैं, उन्हें कान्हा की कृपा उनके पूरे साल बरसती रहती है। इस अवसर पर पंकज भारद्वाज, सनी यादव, कौशल किशोर, नरेश चैहान, सोनू राठी, मनोज दीक्षित, मधुरिमा वशिष्ठ, मीरा गुप्ता, सुधा भारद्वाज, ओमलता सिंह, नीलम पोरवाल, सरोज यादव, कमलेश, प्रतिभा वशिष्ठ, मंजू भारद्वाज, सुनीता, साधना, निशा शर्मा आदि भक्तणगण मौजूद रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -