शिकोहाबाद: पीएम ग्राम सड़क योजना फेज तीन में बनी सड़कों का लोकार्पण

शिकोहाबाद। शनिवार को पीडब्लूडी गैस्ट हाउस में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज तीन के अंतगर्त वर्ष 2021-22 में स्वीकृत15 मार्ग जिनकी कुल लंबाई 100.750 किलो मीटर एवं निर्माण लागत 3543.91 लाख है।

इन सभी निर्माणाधीन सड़कों का लोकार्पण शनिवार को सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौंन द्वारा किया गया। इस दौरान विधायक सचिन यादव एवं सर्वेश कुमार यादव की मौजूदगी में हुआ। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के अलावा विभाग के अधिशाषी अधिकारी, कर्मचारी एवं जनता मौजूद रही। इन 15 सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में भारी सहूलियत मिलेगी।

सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार ग्रामीण अंचल में रहने वाले किसानों और आम जनता के लिए आवागमन सुलभ करने में लगी हुई है। सड़कें अच्छी होंगी तो ग्रामीण किसान अपने माल को मंडियों तक लाकर अच्छे दामों में बेच सकेंगे और अच्छा मुनाफा कमा कर अपनी आर्थिक स्थित मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि लोग सुविधाओं का भरपूर प्रयोग करें और अपनी तरक्की के लिए इनका महत्व समझें।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -