फिरोजाबाद: एसएसपी ने किया आईटीएमएस का निरीक्षण, दिए निर्देश

फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रविवार को आईटीएमएस कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि कन्ट्रोल रूम द्वारा गलत दिशा में चलने वाले वाहनों, रैड लाइट का पालन न करने वाले वाहनों, बिना हैल्मेट के बाइक चलाने एवं गलत तरीके से नम्बर प्लेट लगाने वाले वाहन स्वामियों का ऑनलाइन चालान किया जाए। इसका मुख्य उद्देश्य सडक दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक करना है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आईटीएमएस में तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने वाहन स्वामियों से कहा कि वे बाइक चलाते समय हैलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय शीट बैल्ट का अवश्य उपयोग करें। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी नगर, सिटी सर्किल के समस्त थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचार मौजूद रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -