फिरोजाबाद। लेबर कॉलोनी रामलीला प्रांगण स्थित मंदिर के महंत रमेश आनंद गिरि महाराज की अध्यक्षता में श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति लेबर कॉलोनी की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्व सम्मति लेबर काॅलौनी रामलीला समिति का अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा को चुना गया। साथ ही गणेश शोभा यात्रा के संयोजक विजय बागवानी को चुना गया।
नवागत अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा ने कहा कि लेबर कॉलोनी रामलीला का शुभारंभ तीन अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक होगा। इस बार रामबरात भव्यता के साथ निकाली जायेगी। जो कि विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। बैठक में पंकज भारद्वाज, लक्ष्मीकांत शुक्ला, मोहित शर्मा, सनी यादव, कौशल किशोर, मुकेश शुक्ला, मनोज शर्मा, सोनू राठी, प्रशांत शर्मा, श्यामू पांडे, विकास बाजपेई, मीकू सिंह, मधुरिमा वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।