शिकोहाबाद। तहसील परिसर स्थित सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान एसपी ग्रामीण कुमार रण विजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 25 शिकायतें आईं, जिनमें से पांच का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उप जिलाधिकारी विवेक मिश्रा ने बताया शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारी को सात दिन के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये गये हैं। उप जिलाधिकारी ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 25 शिकायतें आईं थी, जिनमें से 17 राजस्व और दो थाने से संबंधित थीं। जबकि छह अन्य विभागों से संबंधित थीं।