टूडला: विधि-विधान के साथ की गई छठ पूजा

टूडला। छठ पूजा के दूसरे दिन रेलवे की न्यू कालोनी स्थित यज्ञशाला मंदिर पर छठपूजा महोत्सव के लिए बिहार प्रांत के लोगों में खासा उत्साह देखा गया।

यज्ञशाला मंदिर पर स्थित कुंड की सफाई की। वहीं घरों में माता छठी का अखंड दीप जलाते हुए पूजा-अर्चना की। रेलवे में कार्यरत मुकेश कुमार सहायक शाखा मंत्री नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन टुूडला ने बताया कि सूर्य देव यश, वैभव और प्रकाश के प्रतीक हैं। जिनका हमे नित्य दिन दर्शन करते हैं। पहले दिन नहाय खाय के साथ व्रत प्रारंभ किया गया है। शनिवार को सभी के घरों में खरना बनाया गया। जिसको हम लोग खीर के नाम से जानते हैं। सभी लोगों ने विधि विधान से पूजा की और खरना खाया।

शाखा मंत्री जयकिशन अजवानी एवम सेवानिर्वत कर्मचारी गोपाल कुमार ने बताया कि इस पर्व में भगवान सूर्य के साथ छठी माई की उपासना विधि-विधान के साथ की जाती है। यह सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है। इस पर्व में आस्था रखने वाले लोग सालभर इसकी प्रतीक्षा करते हैं। छठ का व्रत संतान प्राप्ति व उसकी दीर्घ आयु की कामना के साथ ही सुख-समृद्धि के लिए किया जाता है। 36 घंटों तक कठिन नियमों का पालन करते हुए इस व्रत को पूरा किया जाता है।

पूजा अर्चना करने वालों में गोपाल, मुकेश कुमार, गोलू, चितरंजन, पिंटू कुमार, नितेश, रंजन, कुंदन कुमार, राजन कुमार, .पंकज कुमार, .विकी, शाह, हिमांशु, रिकेश महानामा, शोभा, श्रीकृष्ण, रितुराज, रामऔतार प्रसाद, राकेश, रिषीकेश, गुलसन, रंजन, राजीव, एमसी मिश्रा, ग्याप्रसाद सिसौदिया, सौरभ सौनी आदि प्रमुख रहे।

rajeev gotam
rajeev gotam

राजीव गौतम एक वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निष्पक्षता और गहन विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए मशहूर हैं। उन्होंने कई वर्षों तक विभिन्न प्रमुख समाचार संस्थानों के साथ काम किया है और अपनी बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैं। राजीव की रिपोर्टिंग में तथ्यों की सटीकता और घटनाओं की गहरी समझ झलकती है, जिससे पाठकों को विस्तृत और स्पष्ट जानकारी मिलती है।

Articles: 445