टूंडला। थाना रजावली में ऑपरेशन जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सीओ टूंडला अनिवेश कुमार सिंह रहे।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम इसलिये चलाया जा रहा है कि जिससे महिलाऐ जागृत हो सकें। अधिकतर देखने में आता है कि किसी किसी स्थान पर युवतियों के साथ छेड़छाड़ की घटना हो जाती है। तब वे डर जातीं हैं लेकिन अब डरने की जरूरत नहीं है पुलिस उनके साथ है यदि किसी के साथ इस प्रकार की घटना होती है तो उसकी जानकारी पुलिस को दें उनकी हर संभव मदद की जायेगी।
उन्होंने बताया कि जनपद के पुलिस व प्रशासनिक टीम, यूनीसेफ के पदाधिकारियों के माध्यम से 13 एनजीओ, 18 मनोवैज्ञानिकों संग जनपद के समस्त गांवों में जाकर रैफरल सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी उनको साइवर बुलिंग व यौन शोषण से बचाव हेतु जागरूक व सचेत करते हुए उनके अधिकार व सुरक्षा के सम्बंध में जागरूक करेंगे तथा भूमि व जमीनी विवादों में महिलाओं को आगे कर जो लोग झूठी रिपोर्ट दर्ज कराते हैं।
उसकी जांच में यदि मामला झूठा मिलता है तो उनके खिलाफ कार्यवाई की जायेगी। जिससे झूठी रिपोर्ट पर विराम लग सके। इस मौके पर थाना प्रभारी रजावली गीतम सिंह, के साथ प्रधान, राशन डीलर, आशा, आदि उपस्थित रहे।