टूंडला। सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर 88 शिकायतों में से मात्र सात शिकायतों को मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि वाकी की शिकायतों को सम्बंधित अधिकारियों के पास निस्तारण हेतु भेज दिया गया। इस मौके पर जिलास्तरीय अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी की अनुपस्थिती में जिला मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में किया गया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों से 88 फरियादियों ने अपनी शिकायतों दर्ज करायीं जिसमें से मात्र सात शिकायतों को मौके पर निस्तारण किया गया। शिकायतों में राजस्व, अतिक्रमण, राशन, बिजली, पुलिस, सिचाई आदि शामिल रहीं।
इस मौके पर सीडीओ दीक्षा जैन ने कहा कि जिन शिकायतों का निस्ताण नहीं हुआ है। जिन अधिकारियों के सम्बंधित शिकायतें आयीं हैं। वे उन शिकायतों को एक हप्ते में पारदर्शिता के साथ निस्तारण करायें। जो अधिकारी इसमें लापरवाही वरतेगा उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाई की जायेगी। इसलिये शिकायतों को पूरी गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करायें। जिससे फरियादी निस्तारण से संतुष्ट हो सके।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा, एसडीएम शिवध्यान पांडेय, सीओ अनिवेश कुमार सिंह, तहसीलदार टूंडला, नायव तहसीलदार हेमंत सिंह, थाना प्रभारी प्रमोद पंवार, एबीएसए राजकुमार, सीएचसी अधीक्षक डाॅ कृति गुप्ता आदि उपस्थित रहे।