फिरोजाबाद: घटयात्रा के साथ सिद्ध चक्र महामंडल विधान का हुआ शुभारम्भ

फिरोजाबाद। रविवार को राजा का ताल क्षेत्र में घटयात्रा के साथ सिद्ध चक्र महामंडल विधान विधिवत शुभारम्भ हो गया। जिसमे सेंकड़ों श्रद्धांलुओं ने धर्म लाभ लिया।

घटयात्रा के प्रारम्भ में 56 कुमारियों द्वारा घटयात्रा निकाली गई। जिसका शुभारम्भ पीयूष जैन ने हरी झंडी दिखाकर किया। घटयात्रा श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से प्रारम्भ होकर आर्चिड ग्रीन होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल विद्यानंद संत सदन पर संपन्न हुई। घटयात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

घटयात्रा में महिला-पुरुष श्रद्धालु बेंड बाजों की मधुर ध्वनि पर थिरकते हुए चल रहे थे। सबसे अंत में इंद्र स्वरुप धारण किये किशन, विमलेश जैन रथ पर सवार होकर चल रहे थे। इंदौर से पधारे विधानाचार्य सुनील जैन शास्त्री ने मन्त्रोंच्चारण के द्वारा सेठ महावीर बाबू, अलका देवी जैन द्वारा ध्वजरोहण कराया। तत्पश्चात पीत वस्त्र धारण किए इंद्र स्वरुप श्रद्धांलुओं ने श्रीजी का जिनाभिषेक किया।

घटयात्रा में प्रो. विमल कुमार जैन, महापौर कामिनी राठौर, अनुपमा शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, बसपा युवा नेता सतेंद्र जैन सोली, घिरोर चेयरमैन यतीन्द्र कुमार जैन, हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, उर्मिला देवी जैन, प्रदीप जैन मित्तल पम्मी, ग्राम प्रधान नीरज यादव, ब्लाक प्रमुख लक्ष्मी नारायण यादव, सुभाष चंद्र जैन, बब्लू जैन, अतुल जैन, सुविधि जैन, अमित जैन, प्रभाष जैन, राकेश कुमार जैन, अनिल जैन, सोनू जैन, अंशुल जैन, मोहित गर्ग, शुभम जैन, गोल्डी जैन के साथ सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2525