फिरोजाबाद: दो दिवसीय किसान मेले का सांसद ने किया शुभारम्भ

– फार्म मशीनरी बैंक के लाभार्थियों को प्रदान की ट्रैक्टर की चांबी

फिरोजाबाद। उद्यान परिसर सिविल लाइन दबरई में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन न्यूट्रीशिरियल घटक योजनान्तर्गत दो दिवसीय मिलेट्स महोत्सव किसान मेला व मिलेट्स रेसीपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूक कार्यक्रम का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद डाॅ चंद्रसेन जादौन एवं मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने फीता काटकर किया। इसके बाद परिसर में लगी विभिन्न विभागों की स्टाॅलों का निरीक्षण किया। वहीं मिलेट्स रेसिपी एवं उपभोक्ता कार्यक्रम में मोटे अनाज से बने विभिन्न उत्पाद जैसे बाजरा के लड्डू, टिकिया, रांगी के बिस्कुट, सांवा की खीर व डोसा आदि का निरीक्षण किया।

कार्यक्रम में सांसद ने मोटे अनाज की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कृषकों को मोटे अनाज की खेती अवश्य करनी चाहिए। इसके साथ ही फार्म मशीनरी बैंक के लाभार्थी अवधेश प्रताप सिंह, सचिन प्रताप सिंह, अरविंद कुमार, सुमित कुमार एवं रंजीत कुमार सिंह प्रशस्त्री पत्र व टैªक्टर की चाबी देकर लांभान्वित किया। उप कृषि निदेशक सत्येंद्र प्रताप सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान डाॅ. जितेन्द्र सिंह, डाॅ आाशा यादव, डाॅ सुभाष शर्मा, डाॅ तेजप्रकाश, डाॅ जेसी शर्मा के अलावा फिरोजाबाद ब्लाक प्रमुख लक्ष्मी नारायण यादव, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदा, भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम आदि मौजूद रहे।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2687