शिकोहाबाद: एक मुश्त समाधान योजना को लेकर पालिका में हुई बैठक

शिकोहाबाद। नगर पालिका परिषद के सभागार में विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें अधिशाषी अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह, चेयरमैन प्रतिनिध राजीव गुप्ता के साथ ही सभासद मौजूद रहे।

अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि नगर में एक मुश्त समाधान योजना लागू की गई है। उन्होंने बताया कि बिजली उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि बकाया बिजली बिल पर ब्याज में 100 प्रतिशत की छूट है और बिजली चोरी पर 65 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिस उपभोक्ता के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज है अथवा जिनका बिल जमा नहीं हुआ है। ऐसे उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। मीटिंग में सभासद पंचम यादव, शिवम यादव उर्फ अप्पू, हरीओम यादव, रितु गिहार आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -