टूंडला। एनपीएस हटाओ ओपीएस लाओ हड़ताल को लेकर मतदान एनसीआरएमयू एवं एनसीआरएस शाखा टूंडला के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियो ने मंगलवार को प्रथम दिन 12 मतदान केन्द्रों पर मतदान किया। इस दौरान हजारों की संख्या में कर्मचारियों की भारी भीड़ रही।
एनपीएस हटाओ ओपीएस लाओ को लेकर एनसीआरएमयू एवं एनसीआरएस शाखा टूंडला के रेल पदाधिकारी व कर्मचारियों ने 12 मतदान केन्द्रों पर मतदान किया। इस दौरान रेलवे के अन्य कई स्थानों पर डोर टू डोर जाकर रेल कर्मचारियों ने मतदान करवाया। इस अवसर पर एनसीआरएमयू के मंडल अध्यक्ष बलराम ने मतदाताओं को जागरुक करते हुए बताया कि एआईआरएफ, एनसीआरएमयू के आव्हान पर ऑल इंडिया रेलवे में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों से मतदान हड़ताल के पक्ष में करवाया जा रहा है।
जिससे कितने प्रतिशत हड़ताल के पक्ष में यह डाटा भारत सरकार को दिया जाएगा। यदि भारत सरकार इस पर भी नहीं मानती है तो हमारे ऊपर का नेतृत्व भारत सरकार को अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए देश भर में हड़ताल के लिए नोटिस देगा। और सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रेल कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है।
इसके लिए हमारे ऊपर के नेतृत्व ने विगत कई वर्षो से ओपीएस बहाली को लेकर अनेकों कार्यक्रम चलाये है चाहे व लखनऊ की रैली हो, या दिल्ली की रामलीला मैदान में रैली हो, या जुलूस का कार्यक्रम हो या अन्य प्रदर्शन हो सभी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया। इस लड़ाई को कर्मचारियों के हित में आगे भी लड़ते रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बलराम ने की तथा संचालन शाखा मंत्री सरदार सिंह एवं जयकिशन अजवानी ने किया। इस मौके पर शाखा मंत्री अमित पाल सिंह परमार, जयकिशन अजवानी, सुनील कुमार, शैलेश वर्मा, संजीव यादव, प्रवीण यादव, सुनील कुमार, कैलाश चंद्र, मनोज मीना, देवेश गौतम, दिनेश कुमार, रामकुमार, कृष्णा मीना, रोहित कुमार, मधुलता, गौरव पाल, विनोद कुमार, प्रवीन कुमार, संजीव कुमार, वशी अहमद, अशोक कर्दम, वरुण तौमर के अलावा सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।