टूंडला। तहसील सभागार टूंडला में अधिकारियों के तानाशाही रवैया के चलते बार एसोसिएशन टूंडला ने अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इस दौरान सभी अधिवक्ता अपने वस्तों पर नहीं बैठेंगे। हड़ताल के दौरान अधिवक्ताओं ने तहसील में धरना प्रदर्शन किया।
सोमवार को तहसील के अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते अधिवक्ताओं में काफी दिनों से रोष था। इसको लेकर पूर्व में आंशिक रूप से हड़ताल की लेकिन उसमें निबंधन कार्य चल रहा था। लेकिन अब अधिवक्ताओं ने अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी है।
इस दौरान कोई भी अधिवक्ता अपने वस्ते पर नहीं बैठेगा साथ ही ना ही वह कोई कार्य करेगा जहां तक कि बैनामा का भी कोई कार्य नहीं किया जायेगा। हड़ताल के दौरान अधिवक्ताओं ने तहसील में सोमवार को धरना प्रदर्शन भी किया।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया है कि जब तक अधिकारियों की तानाशाही समाप्त नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी। इस अवसर पर अधिवक्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।